सागर/सतनाम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ने गुरुद्वारा साहिब में लंगर सेवा के लिए 1लाख 51 हजार की राशि दान की,मनी सिंग ने यह राशि एचडीएफसी शाखा मकरोनिया सागर के चेक क्रमांक 000132 के माध्यम से गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक को सौंपी,गौर तलब है की कोरोना काल में भी जनसेवक मनी सिंग पंजाब प्रांत के फतेहगड़ साहिब में तीन लाख की सहयोग राशि भेंट कर चुके है,ओर उनका यह सिलसिला अब भी जारी है,मनी सिंह ने अपने जन्मदिन पर यह संकल्प लिया था की गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर लंगर सेवा के लिए राशि दान करेंगे गुरुद्वारा प्रशासन की ओर से मनी सिंग को वीआईपी सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पेशकश भी की गई थी लेकिन मनी सिंग द्वारा सामान्य रूप से गुरुद्वारा में माथा टेका और अपना संकल्प पूरा किया,इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा मनी सिंह को सम्मानित भी किया गया,आपको बता दें कि गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पंजाब की पटियाला में है,और इस गुरुद्वारे में देशभर से लोग पहुंचते हैं बसंत पंचमी पर इस स्थान पर लोगों का हुजूम उमड़ता है क्योंकि ऐसा माना जाता है की सिखों के नवमे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी भी बसंत पंचमी पर इस स्थान पर पहुंचे थे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक भक्त के निवेदन पर श्री गुरु तेग बहादुर उस गांव में पहुंचे थे जो महामारी का शिकार था भक्त की प्रार्थना पर गुरु तेग बहादुर जब गांव पहुंचे तो वह गांव में लगे बरगद के पेड़ के नीचे रुके उनके रुकते ही महामारी पूर्ण रूप से शांत हो गई इसके बाद इस स्थान का नाम दुख निवारण साहिब पड़ गया।
गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पहुंचकर जनसेवक मनी गुरोंन ने,लंगर सेवा के लिए दान की सहयोग राशि
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें