द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला तू, वंशज है महाराणा का फेंक जहां तक भाला जाए,, और ये भाला ओलंपिक गोल्ड तक पहुंचा है, ऐतिहासिक पल सुनहरा पल देश के लिए बन चुका है, हां आपने सही सुना आज भारत ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है, बधाइयां और शुभकामनाएं पूरे देश को, आज पूरा देश खुशी से झूम उठा है नाच उठा है, और ऐ कारनामा करके दिखाया है नीरज चोपड़ा ने, उन्होंने जैवलिन थ्रो मैं गोल्ड अपने नाम किया, आज भारत का झंडा पूरी दुनिया में ऊंचा किया है,
एक टिप्पणी भेजें