ब्यूरो बुंदेली दर्शन
भागीरथी साहू
मो - 9302506438
विज्ञापन खबर के लिए संपर्क करे
पौनी पसारी योजना से मिल रहा शहरवासियों को व्यवस्थित बाजार का लाभ
52 लाख की लागत से भगवानपुर और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास में किया गया निर्माण
-------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 16 सितम्बर 2021/ पौनी पसारी योजना के तहत शहरवासियों को व्यवस्थित बाजार का लाभ मिल रहा है। करीब 52 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 44 भगवानपुर और वार्ड क्रमांक 5 केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास पौनी पसारी योजना के तहत चबूतरा निर्माण कराया गया।
राज्य शासन द्वारा शहर में ठेला, गोमचे व अव्यवस्थित रूप में सब्जी, फल दुकान लगाने वालों के लिए पौनी पसारी योजना के तहत व्यवस्थित बाजार बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए शासन द्वारा सभी निकाय को योजना के तहत स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए गए थे। रायगढ़ नगर निगम द्वारा भगवानपुर और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास योजना के तहत चयन किया गया था। शासन से फंड मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया कर दोनों ही स्थान पर चबूतरा निर्माण कराया गया। पौनी पसारी योजना के तहत एक स्थान के लिए शासन ने 26 लाख रुपए फंड जारी किया था। इसमें भगवानपुर पौनी पसारी के तहत बने चबूतरा का विधिवत उद्घाटन हुआ है। इसी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास योजना के तहत चबूतरा बनकर तैयार है। पौनी पसारी योजना के तहत चबूतरा निर्माण से क्षेत्रवासियों को व्यवस्थित बाजार की सुविधा मिली है। यहां विधिवत पार्किंग और चबूतरा से सुबह से रात तक सब्जी फल लेने की सुविधा है। इससे पूर्व बरसात के दिनों में शेड नहीं होने के कारण कीचड़ आदि होने से लोगों को असुविधा होती थी। इसी तरह सब्जी, फल दुकान संचालकों को भी परेशानी होती थी। चबूतरा निर्माण से एक तरफ जहां सब्जी, फल दुकान लगाने वालों को सुविधा मिली, वहीं क्षेत्रवासियों को व्यवस्थित बाजार की मांग पूरी हुई।
एक टिप्पणी भेजें