छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073 नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रोका-छेका अभियान के तहत राजधानी शहर के विभिन्न मार्गो में आवारा मवेषियों की काउकेचर टीम सभी जोनो से भेजकर उन्हें विषेष टीमों के माध्यम से पकडकर निगम क्षेत्रों के गौठानों में भेजे जाने की कार्यवाही निरंतरता से जारी है।
इस संबंध में नगर निगम जोन 10 के जोन कमिष्नर एवं रोका-छेका अभियान के नोडल अधिकारी श्री दिनेष कोसरिया ने बताया कि आज जोन 1 की टीम ने अभियान चलाकर 10 आवारा मवेषियों को मार्गो से पकड़कर श्रीनगर रोड से फुण्डहर गौठान भेजा । जोन 5 ने मुख्य मार्गो पर 6 आवारा मवेषियों को पकडकर गौठान भेजने की कार्यवाही की। जोन 6 ने राधास्वामी नगर मार्ग में काउकेचर से 5 आवारा मवेषियों को छत्तीसगढ मैदान से पकडकर गोकूलनगर गौठान भेजा । जोन 7 की टीम ने मुख्य मार्गो से 5 आवारा मवेषियों को पकड़कर लाखे नगर गौठान भेजा। जोन 9 की टीम ने 9 आवारा मवेषियों को छेडीखेडी मुख्य मार्ग एवं 13 आवारा मवेषियों को व्हीआईपी रोड से पकडकर फुण्डहर गौठान भेजा । जोन 10 ने डूंडा, फ्लावर सिटी, गंगा विहार, अमलीडीह से 16 आवारा मवेषियों को काउकेचर में पकडकर गौठान भेजा। अभियान निरंतर जारी रहेगा।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें