रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
दन्तेवाड़ा, 28 सितम्बर 2021। दन्तेवाड़ा, 28 सितम्बर 2021। शासन की योजना से लाभान्वित हुए श्री राजेन्द्र ठाकुर ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। दरअसल 45 वर्षीय, वार्ड क्र.01, दंतेवाड़ा निवासी श्री राजेन्द्र ठाकुर को कुछ दिनों से कम सुनाई देने के कारण ईलाज हेतु 28 सितम्बर 2021 को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा पहुंचे थे। अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण उपरांत श्रवण यंत्र लगाने की सलाह दी गयी। श्री ठाकुर जिला कार्यालय पहुँचे यहां कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल श्रवण यंत्र दिया गया। कान में श्रवण यंत्र लगाते ही अच्छे से सुनाई देने लगा। तत्काल कार्यवाही और श्रवण यंत्र मिलने से खुश होकर हितग्राही द्वारा कलेक्टर महोदय और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत ऐसे उपकरण निःशुल्क प्रदाय किये जाते हैं।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें