ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

----------------------------------------------------

कोरिया /  छत्तीसगढ में क़रीब चार महीने बाद कोरोना से फिर मौत हुई है। कोरोना से यह मौत कोरिया ज़िले में दर्ज की गई है। मृतका चौदह वर्षीया स्कुली छात्रा है। परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले ज़ाया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजीटिव पाई गई, और आज सुबह छ बजे उसकी मौत हो गई।

सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्मगत ह्रदय विकार से पीड़ित थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में जाँच शुरु कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉंटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जाँच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। 

 छत्तीसगढ़ में पंक्तियों के लिखे जाने तक कोरोना के नए 317 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं सबसे सतर्क होने का विषय यह है कि छत्तीसगढ में जो प्रतिशत दर दशमलव एक के आसपास पहुँच गई थी, वो अब बढ़ते हुए एक प्रतिशत की सीमा को छू रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES