छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायगढ़। कॉलेज पढ़ने गई बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा के घर दिनदहाड़े धावा बोलते हुए अज्ञात चोर द्वारा आलमारी में रखे सोने के आभूषण और मोबाईल फोन समेत 1 लाख का कीमती माल उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बड़े अतरमुड़ा में मां कॉलोनी के पास रहने वाली कु. दुर्गावती पटेल पिता स्व. सरोज पटेल (22 वर्ष) बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा है और वह छोटी बहन तथा भाई के साथ रहती है। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे अपने पहने गहनों में सोने का झुमका, चैन तथा 2 लॉकेट के साथ बिना सिम कार्ड लगे सैमसंग कंपनी की नई मोबाईल फोन को पर्स में डालते हुए उसे घर की आलमारी में रखी और उसमें ताले को बंद करने की बजाए उसे लटका कर पढ़ने के लिए कैरियर कॉलेज चली गई। दुर्गावती शाम को घर लौटी तो आलमारी में रखे पर्स को गायब देख उसके होश गुल हो गए। चूंकि, पर्स में तकरीबन 1 लाख के आभूषण और नया सेलफोन था, इसलिए बदहवास दुर्गावती ने अपने भाई-बहन से पूछताछ करते हुए पूरे घर को छान मारा, लेकिन पर्स नहीं मिला। ऐसे में थक-हारकर छात्रा ने थाने की शरण लेते हुए शिकायत दर्ज कराई।बहरहाल, घटना स्थल का जायजा लेने के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में अज्ञात तत्वों के विरुद्ध भादंवि की धारा 380, 454 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए उनकी खोजबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें