ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------रायगढ़, 23 अक्टूबर। धान खरीदी के लिए सरकार ने 31 अक्टूबर तक पंजीयन करने का आदेश दिया है। अब तक जिले में करीब 50 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। गिरदावरी से धान के अलावा दूसरी फसलों के रकबे की कटौती के बाद एंट्री की जा रही है।
इस बार सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले दूसरी फसल लेने पर दस हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान देने की घोषणा की है। इसलिए पंजीयन में भी इसकी जांच की जा रही है। दूसरी फसलों का रकबा काटने के बाद ही एंट्री की जा रही है।
विज्ञापनअब तक जिले में कृषि विभाग ने 30789 और समितियों में 19918 किसानों का पंजीयन किया गया है। इसमें करीब दो हजार वन अधिकार पट्टे भी हैं। अब पंजीयन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। किसानों को जल्द से जल्द पंजीयन कराने को कहा जा रहा है।
विज्ञापनसरकार ने धान के बदले दूसरी फसल लेने पर अनुदान दिया ताकि धान की उपज कम हो।इससे किसान दूसरी फसलों की पैदावार करेंगे।धान खरीदी का आंकड़ा बढऩे के कारण चावल का स्टॉक सरप्लस हो गया है। हर साल इसी तरह धान खरीदी की जाएगी तो सरकार की कमर टूट जाएगी। लेकिन योजना कितनी कारगर रही इसकी जानकारी पंजीयन पूरा होने के बाद ही मिलेगी।
विज्ञापनपिछले साल रायगढ़ जिले में करीब 1.55 लाख हे. रकबे का पंजीयन कराया गया था। यह हर साल बढ़ता ही जा रहा है। इस बार रकबा कम होने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें