छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने तैयारियों का लिया जायजा
खरसिया रेस्ट हाऊस के सामने स्थापित की जा रही है प्रतिमा
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 29 अक्टूबर2021/ शहीद श्री नंदकुमार पटेल की प्रतिमा खरसिया रेस्ट हाऊस के सामने स्थापित की जा रही है। जिसका अनावरण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 नवम्बर को करेंगे, साथ ही खरसिया के टाऊनहाल ग्राउण्ड में आमसभा को संबोधित भी करेंगे। इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने आज उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल खरसिया पहुंचे। कलेक्टर श्री भीम सिंह व सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी साथ रहे।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने प्रतिमा स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी ली व काम समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात आमसभा के आयोजन के लिए टाऊनहाल ग्राउण्ड का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मंच व बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रेफिक व बेरीकेटिंग तथा पेयजल सहित अन्य सभी तैयारियों के लिए अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री हितेश साव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री टामसन रात्रे सहित नगर व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें