छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

खरसिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं शाम पूरे उत्साह और धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
पारंपरिक लोक नृत्य तथा धमाल और मथुरा के कलाकारों द्वारा पूरे रास्ते मनोहारी नृत्य संगीत चलता रहा। वहीं बड़ी मात्रा में महिलाओं सहित युवाओं तथा अग्र-समाज के लोगों ने बसंती राइस मिल से शोभायात्रा प्रारंभ की, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कन्या विवाह भवन पहुंची। इस दौरान युवक एवं युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। तमाम रास्ते नृत्य के साथ जय-जयकारों के नारे गुंजायमान हो रहे थे। वहीं रथ पर आरूढ़ महाराजा नगर भर को अपनी ओर आकृष्ट कर रहे थे। उल्लेखनीय होगा कि सप्ताह भर पूर्व से ही समाज के युवक-युवतियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई।


विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES