रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073खरसिया। लगता है कि खरसिया क्षेत्र में चोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं और यही कारण हैं कि पिछले 1 महीने में खरसिया क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरी की मामले सामने आ चुकी है। बीते दिन तो गिरोह ने बिजली ऑफिस के पीछे हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से बाइक हाथ साफ कर सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती दी।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मदनपुर में गौरी शंकर उरांव अपने परिवार के साथ रहता है जोकि हायर सैकेण्डरी स्कुल बोतल्दा में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। रोज की तरह अपनी हीरो पैशन प्रो गाड़ी नम्बर CG 11 AC 2960 को घर के सामने खडा कर दिनांक 10-10-21 के शाम करीब 05-00 बजे खडी कर अपना रूम जाकर दरवाजा बंद कर सो गया था दिनांक 11-10-2021 के सुबह 06-00 बजे उठा तो देखा कि बाइक वहां पर नही था एवं आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला जिससे गौरी शंकर उरांव ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें