छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------
सारंगढ़ / हिर्री :- ग्राम पंचायत हिर्री से बड़ी खबर सामने आई है बीते रात 27/10/2021 दिन बुधवार को K.T.M बाइक 125 C.C. गाड़ी नंबर C.G 13.AG- 8175 की चोरी की खबर सुनते ही मोहल्ले में अफरा तफरी , हड़कंप मच गया है , यह गाड़ी मोहित सोनी जी ने दो साल पहले लिया था जिसकी क़िस्त पूरी तरह से पट चूंकि है , सोनी जी के अनुसार बताया जा रहा है कि मैं अपने आँगन में अपने K.T.M.बाईक को हमेशा रखता था , और आँगन में रख रहा था जिसमे चाबी हमेशा की तरह लगा हुआ था , भला मैं अपने घर मे बाइक से चाबी कैसे निकालूँ , और बाइक भी पंचर थी , जिस रात में बाइक चोरी की घटना हुई उस रात को मैं अपने रिश्तेदारों के घर गया था , उसकी भनक चोर को लग गयी , और चोर ने आधी रात को बाइक को लेकर फ़र्रार हो गया , बाइक चोरी की घटना मुझे अपने पिता जी ने फोन के माध्यम से दिया तत्पश्चात मैं अपने बाइक चोरी की सूचना सारंगढ़ पुलिस को दिया हूँ ,सारंगढ़ पुलिस ने चोरो पर अपराध कायम कर जाँच में जुटी है ।
एक टिप्पणी भेजें