ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------रायपुर शहर - नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रोका-छेका अभियान के तहत राजधानी शहर के विभिन्न मार्गो में आवारा मवेशियों को काउकेचर वाहनों की सहायता से  विभिन्न मुख्य मार्गो से विशेष टीमों के माध्यम से पकड़कर गौठानों में भेजे जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है. इस क्रम में जोनों की टीमों द्वारा आज दिन भर अभियान चलाकर कुल 27 आवारा मवेशियों को पकड़कर काऊकेचर वाहन की सहायता से विभिन्न गौठानों में भेजने की कार्यवाही की गयी.
इस संबंध में नगर निगम जोन 10 के जोन कमिश्नर एवं रोका-छेका अभियान के नोडल अधिकारी श्री दिनेश कोसरिया ने बताया कि निगम जोन 3 ने विभिन्न मुख्य मार्गो से 4 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजा. जोन 4 ने लाखेनगर, पीडब्ल्यूडी चौक, बैरन बाजार, कटोरा तालाब मुख्य मार्ग से 4 आवारा मवेशियों को पकड़कर अटारी गौठान भेजा. जोन 9 ने विभिन्न मुख्य मार्गो से 10  आवारा मवेशियों को पकड़कर  गौठान भेजा. जोन 10 ने देवपुरी,डुमरतराई, पचपेड़ीनाका मुख्य मार्ग से 9 आवारा मवेशियों को पकड़कर काऊकैचर की सहायता से गौठान भेजा. अभियान आगे भी निरंतरता से जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES