भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बालाघाट जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। जिन दो ग्रामीणों की हत्या हुई है, उनके साथ मैं और पूरा मध्य प्रदेश है। मृतक के परिवारों को ₹ 5-5 लाख की सहायता राशि और परिवार के एक-एक सदस्यों को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारा अभियान और दृढ़ता से चलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये भी कहा की


यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है।

रानी कमलापतिजी मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास का अभिन्न हिस्सा हैं, जिन्होंने जनजातीय संस्कृति, कला व परंपराओं को संरक्षण देने के साथ ही श्रेष्ठ जीवन मूल्यों के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। रानी कमलापति जी मप्र ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण का प्रतीक है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES