ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------● नशीली कैप्सूल बेचने वाला युवक आया #तमनार पुलिस के हाथ....

● आरोपी से 2014 नग प्रतिबंधित कैप्सूल, नगदी रकम व मोबाइल की जप्ती….

रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर नशा माफियों पर जिला पुलिस नकेल कसने मुहिम तेज कर दी है । जहां जिला पुलिस द्वारा दिगर प्रांत से आने वाले गांजा पर लगातार कार्यवाही कर रही है, वहीं अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के विक्रय/संगहण पर निगाह रखे हुए है । इसी कड़ी में #तमनार पुलिस को  दिनांक 15/11/2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक दिगर प्रांत का युवक तमनार व आसपास के क्षेत्र में युवाओं को नशीली कैप्सूल बेचता है, आज भी प्रतिबंधित कैप्सूल Spasmo proxivon plus की बड़ी खेप मंगवाकर ग्राम सलिहाभांठा में अपने मकान में रखा है । सूचना पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन पर अपने स्टाफ के साथ योजनाबद्ध तरीके से देर शाम सलिहाभांठा चौंक के पास मुखबिर द्वारा बताये गये टपरीनुमा मकान में रेड कार्रवाई किया गया । मकान में उपस्थित मिला व्यक्ति अपना नाम भावेश बनिक बताया । संदेही को रेड कार्रवाई की जानकारी देकर पुलिस पार्टी द्वारा विधिवत मकान की तलाशी ली गई, तलाशी में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 14 नग पैकेट भरा हुआ प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल  Spasmo proxivon plus (₹25,200) मिला । प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल  Spasmo proxivon plus की पहचान होने पर  संदेही से प्रतिबंधित कैप्सूल रखने का प्रयोजन पूछने पर संदेही अवैध रूप से ‍बिक्री करना स्वीकार किया, ‍जिसके कब्जे से कैप्सूल की बिक्री रकम ₹8,000 रूपये एवं एक रेडमी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती ₹12,000 का जप्त किया गया है ।  आरोपी भावेश बनिक पिता श्याम लाल  बनिक उम्र 55 वर्ष  सा0 नल्डूगढी थाना बागदाह जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल हा.मु. सलिहाभांठा थाना तमनार जिला रायगढ़ के विरूद्ध  थाना तमनार में धारा  21 B NDPS ACT  की कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी तमनार आरोपी द्वारा नशीली कैप्सूल की खेप कहां से लाया गया है और क्षेत्र में किसे सप्लाई करता था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी  तमनार निरीक्षक एलपी पटेल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक, कौशल वस्त्रकार, किशोर कुल्लू की अहम भूमिका रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES