ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------धमतरी 15 नवम्बर 2021/ राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज दोपहर तीन बजे कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने रेलवे एवं सड़क निर्माण में भू-अधिग्रहण के मामलों पर फोकस करते हुए भू-मालिकों को शीघ्र मुआवजा राशि का आबंटन करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, साथ ही राजस्व के दो से तीन साल या उससे अधिक समय से लंबित मामलों का भी प्राथमिकता से निबटारा करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राजस्व के विभिन्न प्रकार के प्रकरणों एवं लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इसमें मुख्य रूप से बंदोबस्त त्रुटि सुधार, व्यपवर्तन, नजूल पट्टा नवीनीकरण, लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के तहत आने वाले प्रकरणों, अधोसंरचना विकास कर, आरबीसी 6-4, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आबादी पट्टा वितरण सहित पटेल नियुक्ति, भू-अधिग्रहण के अवार्ड की स्थिति, राजस्व वसूली, सीमांकन, भू-भाटक, नामांतरण आदि एजेण्डों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा जिन प्रकरणों के निराकरण में दुविधा हो रही हो, तो ऐसे मामलों में उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। इसके पहले अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल ने राजस्व के लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की एवं उनके शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी सहित तीनों अनुविभागीय अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES