ग्राम चौपाल कर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
भाजपा सरकार में आमजनो को आर्थिक बोझ के तले दबाया जा रहा ........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर / देश में बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मंशा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बुधु खेजरा में जन जागरण अभियान चलाया जाकर ग्राम चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार की युवा, किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर घेरा।
 पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीति के चलते रसोई गैस, पेट्रोल-  डीजल की कीमतों में बढ़ती महंगाई और जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दवाने का काम किया जा रहा हैं।जिसे कांग्रेस पार्टी किसी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंजी.राहुल चौबे, शरद कुमार पाण्डेय, राजू पाण्डेय, के. के.चौबे, सुदीप पटेरिया, मोहित पाण्डेय, राजा बुन्देला, जयदीप तिवारी, दिलीप रावत, अजीत सिंह, संजय शर्मा, देवराज तिवारी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश दुबे, आकाश शर्मा, विकास पाण्डेय, राकेश जैन,चंद्रभान तिवारी, अनुज दुबे, सत्यम नायक, अंकित तिवारी, उमाकांत पाण्डेय, शुभम तिवारी, मोनू ठाकुर, शुयांशु तिवारी आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन मोजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES