ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
▪️ पालिकाध्यक्ष ने व्यक्त किया गहरा दुःख
▪️आज आसमान भी बहुत रोया है, किसी गद्दार की वजह से देश ने एक फौजी खोया है

खरसिया। सुबह से ही आसमान बरसता रहा, वहीं सूरज चढ़ते चढ़ते हृदय को कम्पित कर देने वाला समाचार मिला कि कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी अपने परिवार सहित देश 
पर बलिदान हो गए।

मणिपुर में रायगढ़ के लाल कर्नल बिप्लव त्रिपाठी अपनी धर्मपत्नी एवं नन्हे बच्चे के साथ सर्चिंग पर निकले हुए थे कि आतंकियों ने घात लगाकर उनके वाहन पर कायराना हमला कर दिया। ऐसे में कर्नल त्रिपाठी सहित उनकी पत्नी तथा नन्हें पुत्र ने देश की पहरेदारी करते करते देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह खबर अंचल सहित पूरे प्रदेश में आग की लपटों की तरह फैल गई। वहीं हृदय विदारक इस समाचार से सबकी आंखें नम हो गईं। नगर के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष राधा शर्मा तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए त्रिपाठी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रेषित की हैं।

उल्लेखनीय होगा कि देशप्रेम से ओतप्रोत त्रिपाठी परिवार स्वतंत्रता के पूर्व से ही देश के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करते आ रहा है। माननीय किशोरीमोहन त्रिपाठी
रायगढ़ के पूर्व सांसद थे। वहीं संविधान निर्मात्री समिति के वरिष्ठ सदस्य भी रहे। वरिष्ठ कलमकार सुभाष त्रिपाठी जी हाथों में कलम का हथियार थामे बीते 52 वर्षों से सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लड़ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने दोनों पुत्रों को देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात किया हुआ है। शनिवार 13 नवंबर को आशा-सुभाष त्रिपाठी का लाडला परिवार सहित देश को बलिदान हो गया। धन्य हैं माता आशा त्रिपाठी जी जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को अपनी कोख में रखा, धन्य हैं पिता सुभाष जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया, जो देश की रक्षा करते करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया।

है नमन उनको कि जो इस देह को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं!

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES