बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ ध्वजारोहण...उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मान।
 *रिपोर्ट सतीश कुमार रजक* 
बक्सवाहा- गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा में  बीएमओ डॉ ललित उपाध्याय और डॉ स्वप्लिन जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान NNA लाखन सिंह लोधी, BCM वीरेंद्र अग्रवाल,डॉक्टर राजीव अग्रवाल, बीपीएम रविन्द्र सिंह ,रघुनंदन पाटीदार  ,दीपक जी ,आर जी मिश्रा ,कामता जी  ,परामर्शदाता ब्रजेश यादव समस्त स्टाफ,RKSK  प्रशिक्षक, साथिया ,मौजूद रहे
कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य करने वाले मेडिकल स्टाफ ,साथियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
 
   
   
  
.gif
)
एक टिप्पणी भेजें