बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में बिजली के अवैध कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने लाइनमैन की पिटाई कर दी। मारपीट से आहत ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। पुलिस शासकीय काम में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। बेलगहना में रहने वाले मनोज कुमार राजपूत बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। शनिवार की दोपहर वे साथी कर्मचारियों रजनीकांत साहू और अशोक नेताम के साथ सोनसाय नवागांव में बिजली का मीटर लगाने गए थे। गांव में वे एक बिजली का मीटर लगा रहे थे। इसी बीच गांव के सीताराम श्याम, घनश्याम श्याम और चरण आए। तीनों ने अवैध कनेक्शन काटने की बात कहते हुए लाइनमैन से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उन्होंने लाइनमैन की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच वहां मौजूद रजनीकांत और अशोक ने बीच-बचाव की। आहत लाइनमैन ने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को देकर बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच आरोपित अपने घर से फरार हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें