कलेक्टर श्री सिंह ने की विडियो काल से चर्चा
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 31 जनवरी 2022/ जिला जतन केन्द्र के सफल क्रियान्वयन एवं लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के संबंध में कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिला जतन केन्द्र के हितग्राहियों से विडियो काल के माध्यम से चर्चा किए। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला जांजगीर-चांपा, विकास खण्ड डभरा ग्राम पंचायत सुड्डा निवासी बालिका कु.गरिमा बरेठ, पिता-संजू बरेठ से उनका हाल चाल जाना। चर्चा के दौरान कु.गरिमा बरेठ ने बताया कि उनके हाथ की कोहनी टूट गई थी, जिस पर पलस्टर लगाया गया। पलस्टर निकलने के बाद हाथ 90 डिग्री मुड़ा रह गया और हाथ सीधा करने की कोशिश की गई, किन्तु सफलता नहीं मिली। डॉक्टरों द्वारा उन्हें फिजियोथेरेपी कि सलाह दी गई। जिस पर बालिका के परिजनों ने गरिमा बरेठ को प्रतिदिन जिला जतन केन्द्र में फिजियोथेरेपी के लिए लाते थे। जतन केन्द्र के माध्यम से बालिका गरिमा को बेहतर लाभ मिला और वे अपने हाथ को सीधा कर पा रही है। जिससे वह एवं उनके परिजन काफी खुश है। जिसके लिए गरिमा बरेठ एवं उनके परिजनों ने शासन-प्रशासन के साथ डॉ.सिद्धार्थ सिन्हा तथा डॉ. सोनिया स्वर्णकार को धन्यवाद ज्ञापित किए। जिला जतन केन्द्र में बी.पी.एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का न्यूनतम शुल्क तथा वयोवृद्धों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें