छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंचते ही सांइस कॉलेज मैदान पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। साथ में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरु रूद्र कुमार, अनिला भेड़िया और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे।
बता दें कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ और गांधी सेवा ग्राम और अमर जवान ज्योति की आधारशीला रखेंगे। राहुल गांधी के रायपुर आगमन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें