छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। प्रदेश के 20 जिलों में प्रारंभ लघु धान्य योजना में रायगढ़ जिला भी शामिल है। जिसके तहत ग्राम बोतल्दा के अग्रणी कृषक बोधीलाल पटेल, गेंदलाल पटेल एवं डिलेश्वर पटेल की 25 एकड़ भूमि में खेती की जा रही है। 10 एकड़ भूमि में खुर्दा पद्धति से तथा 15 एकड़ भूमि में रागी रोपाई पद्धति से उत्पादन किया जा रहा है।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नृपराज डनसेना ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 25 जनवरी से मिलेट मिशन अर्थात लघु धान्य योजना प्रारंभ की गई है। इसका प्रमुख उद्देश्य लघु ध्यान्य फसलों के क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादन में वृद्धि करना तथा लघु धान्य फसलों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन को बढ़ावा देना है। वहीं योजना में कृषकों की आय में वृद्धि के साथ कुपोषण को दूर करने का उद्देश्य भी निहित है।

▪️ अधिकारी कर रहे सतत निगरानी

विषय विशेषज्ञ के.पी नायक, डॉ' के.के पैकरा, डॉ. एन.सी बंजारा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नृपराज डरनसेना, कृषि विकास अधिकारी जन्मेजय पटेल, पुरुषोत्तम चौधरी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामकिशोर पटेल, चंद्रकांत दुबे, अखिलेश सिंह, श्रीमती पूनम एक्का, श्रीमती अनीता कश्यप, बीटीएम मायाशंकर जोल्हे, एटीएम देवांगन प्रधान द्वारा मिलेट मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कृषि उत्पादन का सतत निरीक्षण करते हुए कृषकों को उपयोगी मशवरे दिए जा रहे हैं। उत्पादन वृद्धि हेतु विषय विशेषज्ञों, वरिष्ठ कृषि अधिकारी तथा नोडल अधिकारियों द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES