प्रिया दुबे (हटा)
दमोह

सिद्ध बाबा धाम जामुन झिरिया में भगवत कथा का समापन किया गया


तहसील हटा के ग्राम पंचायत निवास में चल रही भागवत कथा का समापन किया गया एवं पंडित संतोष शास्त्री जी महाराज के द्वारा नव कुंडी यज्ञ किया गया जिसमें पंडित संतोष शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं एवं परिवार में सुख शांति बनी रहती है एवं लोक कल्याण के लिए भी यज्ञ बहुत जरूरी है जिसमें सभी जजमान ने यज्ञ किया जिसमें पूर्ण सहयोग देवी सिंह ठाकुर तुलसी पटेल शिब्बा पटेल पर्वत सिंह ठाकुर तथा समस्त क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा





Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES