छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट में महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले संतू दीवान को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शैलेन्द्र धीवर ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मां भगवंतीन धीवर को बस स्टैण्ड़ मंदिर हसौद में ग्राम मोखला आरंग जाने के लिये छोड़ा था, जो आरंग नहीं पहुंची। इसी दौरान प्रार्थी को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट मंे पड़ा है। जिस पर प्रार्थी उक्त स्थान पर जाकर देखा तो शव उसकी मां श्रीमती भगवंतीन धीवर का था तथा उसके गले में लाल रंग का स्कार्फ कपड़ा कसा है जो मृत हालत में पड़ी थीं। थाना मंदिर हसौद पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया। शार्ट पी.एम रिपोर्ट में डाॅ. द्वारा मृतिका की गला दबाने से हत्या करना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 68/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका को अंतिम बार आरंग बैहार निवासी संतू राम दीवान के साथ देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संतु राम दीवान की पतासाजी किया जाकर पकड़ा गया। पूछताछ में संतू राम दीवान द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि प्राप्तसाक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी संतू राम दीवान द्वारा मृतिका भगवंतीन धीवर की हत्या करना बताया गया। पूछताछ में आरोपी संतू धीवर ने बताया कि मृतिका भगवंतीन धीवर उसे फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लेकमेल करते हुए अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने मजबूर करती थीं, इसी बात से तंग होकर आरोपी ने मृतिका को दिनांक घटना को बस स्टैण्ड मंदिर हसौद से अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर ले गया एवं घटना स्थल पास ले जाकर मृतिका के स्कार्फ से उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी - संतू राम दीवान पिता पीला राम दीवान उम्र 29 साल निवासी ग्राम बैहार थाना आरंग रायपुर।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES