रत्नेश जैन रागी
बकस्वाहा यहां पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के  अनुविभागीय अधिकारी का कार्यालय शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से चली आने के बाद अब फिर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री से करते हुए आशान्वित बने हुए हैं । 
     इस क्षेत्र के लोग राजस्व मामलों से संबंधित निराकरण हेतु 100 किलोमीटर से भी अधिक दूर बिजावर स्थित एसडीएम न्यायालय तथा पुलिस मामलों से संबंधित निराकरण हेतु बड़ामलहरा आने - जाने को मजबूर व परेशान हैं।
         इस मांग के संबंध में जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी, जनपद अध्यक्ष रजनी मोती यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरेंद्र सिंह,जनपद सदस्य मिली फट्टा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अभय फट्टा,विकासखण्ड स्तरीय सरपंच संघ अध्यक्ष गोपाल यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप खरे लल्ला, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग गोवर्धन यादव,व्यापारी संघठन के प्रियंक चौधरी, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील/ब्लाक इकाई बकस्वाहा के अध्यक्ष रत्नेश रागी, युवा पत्रकार अनिल बड़कुल, खैर माताजी संघ के प्रमोद दुबे, कृषक संगठन से बिबेक जैन,संजीव दुबेदी, टीकाराम बिल्थरे, ग्राम पंचायत सरपंच नंदराम यादव,महेंद्र लोधी , मलखान सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,संगठनों के पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने कहा है कि बकस्वाहा क्षेत्र जिले का दूरस्थ एवं अंतिम सीमा पर स्थित है ,जो अपराधिक गतिविधियों और दस्सु पीड़ित , कृषि के सिंचाई के साधनों का अभाव एवं उद्योग-रोजगार विहीन क्षेत्र रहा है जिससे यह इस क्षेत्र निरन्तर पिछडता आ रहा है, इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीण अन्य प्रदेशों में रोजी-रोटी व परिवार पालन को मजदूरी के लिए मजबूरन पलायन करते आ रहे हैं और समय एवं आर्थिक क्षति सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करते आ रहे हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीण व नगरीय नागरिकों को राजस्व मामलों में न्याय हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिजावर के न्यायालय तथा पुलिस मामलों के निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़ामलहरा आने जाने के लिए बाध्य हैं। इस मांग को लेकर अनेकों बार जन आंदोलन, प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए तथा समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहीं हैं।


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES