सागर। धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी दिवस के अवसर पर असम के धोबड़ी साहिब गुरुद्वारा से आनंदपुर साहिब तक शहीदी नगर कीर्तन यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 13 सितंबर, शनिवार को किशनपुरा टोल प्लाजा से प्रारंभ होकर सिंधी कैंप के रास्ते सागर में प्रवेश हुई।
सागर आगमन पर गुरु सिंह सभा द्वारा आत्मीय स्वागत एवं संगतों का अभिनंदन किया गया। भगवानगंज गुरुद्वारा में शाम 7 से 9 बजे तक कीर्तन, प्रचारक का व्याख्यान और अरदास के बाद गुरु का लंगर आयोजित हुआ।
अगले दिन 14 सितंबर को सुबह 10 बजे भगवानगंज गुरुद्वारा से नगर कीर्तन यात्रा शुरू होकर परेड मंदिर मकरोनिया, सिविल लाइन सहित शहर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए भोपाल की ओर रवाना हुई।

इस अवसर पर सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जनसेवक मनी सिंह गुरोंन एवं परिवारजन और मित्रों द्वारा उनके निज निवास पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, सतनाम नर्सिंग होम के संचालक डॉ. गुरनाम सिंह और डॉ. त्रिपत कौर ने गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा को ₹35,000 की राशि सेवा के रूप में गुरुद्वारा साहेब के चरणों में अर्पित करी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES