शाहगढ़ - ZMQ नई दिल्ली के सहयोग से आदर्श ह्यूमन रूरल डेवलपमेंट सोसायटी टीकमगढ़ देश में हर सांस जिंदगी परियोजना के तहत प्रचार प्रसार किया जा रहा है निमोनिया प्रचार प्रसार के दौरान ग्रामीणों रथ के माध्यम से निमोनिया के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसके अंतर्गत आज का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के जिला सागर ब्लॉक शाहगढ़ जिस में उपस्थित तहसीलदार एल पी अहिरवार, बीएमओ डॉक्टर अमित आनंद असाटी , महिला बाल विकास अधिकारी कुमारी रमा खटीक , जनपद पंचायत शाहगढ़ कपिल भल्ला समस्त अधिकारी आशा ,बीसीएम आशीष सराफ एवं संजय पाराशर आगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा,आशा सहयोगी स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ एमपीडब्ल्यू , एएनएम जिला समन्वयक मंगल सिंह यादव सुपरवाइजर रघुवीर सिंह लोधी एवं अन्य लोग मौजूद रहे जिसमें तहसीलदार , महिला बाल विकास अधिकारी , जनपद समस्त अधिकारी इन्होंने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना ।
शाहगढ़ - ZMQ नई दिल्ली के सहयोग से आदर्श ह्यूमन रूरल डेवलपमेंट सोसायटी टीकमगढ़ देश में
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें