//तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//

सूरजपुरा कलां गांव के आदिवासियों की पट्टे वाली जमीन वापस दिलाने हेतु बड़ामलहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं वन विभाग को सौंपा ज्ञापन
बड़ामलहरा/- बड़ामलहरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूरजपुरा कलां के आदिवासियों के पट्टे वाली जमीन उनको वापिस दिलाने हेतु बड़ामलहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी एवं वन विभाग को ज्ञापन सौंपा !
ज्ञापन में बताया गया कि सूरजपुरा कलां गांव के आदिवासियों के पट्टे होते हुए भी उनको जमीन नहीं दी जा रही है जिससे आदीवासी परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वह अपना जीवन यापन मजदूरी करके कर रहे हैं ! जिस जमीन पर आदीवासी परिवार अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाये हुए हैं वह जमीन वन विभाग अपनी बता रहा है ! ज्ञापन में आगे बताया गया कि जमीन का शीघ्र से शीघ्र निराकरण किया जाये ताकि आदीवासी परिवार अपना सही ढंग से जीवन यापन कर सके ,निराकरण शीघ्र न होने की स्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ामलहरा अनशन आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी !
ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से उपस्थित जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं बड़ामलहरा विधानसभा प्रभारी गगन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौहान (टिंकू), धनप्रसाद असाटी,रामसिया भारती, बाबूराम यादव, सुशील पप्पू मोदी, नरेंद्र दीक्षित, गट्टू जैन, रामवतार यादव, सफीक खान, एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता और आदीवासी परिवार के पुरुष, महिलाएं उपस्थित रहीं !

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES