लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
*रिपोर्ट सतीश कुमार रजक*
बक्सवाहा/लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 3000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है पटवारी किसान से जमीन की तरमीम के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था किसान ने जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय सागर में की थी शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह कार्रवाई की गई है कार्यवाही के बाद से राजस्व महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है बक्सवाहा की तहसील के चाची सेमरा हल्का पटवारी सौरभ वैद्य पिता अशोक कुमार वैद्य को 3000 की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी सौरभ बेध, शिकायतकर्ता देवेंद्र नामदेव से जमीन की तरमीम करने के लिए घूस की मांग कर लगातार परेशान किया जा रहा था जिसको लेकर आवेदक की ओर से लोकायुक्त में इसकी शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी को₹3000 की रिश्वत लेते हुए उसके निवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जिसमें लोकायुक्त निरीक्षक राजेश खेडे ने बताया कि आवेदक की ओर से लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि पिछले कई महीने से अपनी जमीन का नक्शा तरमीम करने आवेदन दिया गया था जिसमें पटवारी की ओर से पिछले कई महीने से आवेदक का नक्शा तरमीम करने में आनाकानी की जा रही थी साथ ही पटवारी पैसे की मांग भी कर रहा था जिससे परेशान होकर आवेदक देवेंद्र नामदेव ने लोकायुक्त में शिकायत की थी आज सुबह जैसे ही आवेदक देवेंद्र नामदेव की ओर से पटवारी को रिश्वत की राशि दी गई उसी दौरान बाहर खड़ी लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया
इस कार्यवाही में लोकायुक्त सागर टीम में राजेश खेड़े, मंजू सिंह, अजय क्षेत्रीय, आशुतोष ब्यास, अरविंद नायक, संतोष गोस्वामी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें