छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। राजधानी के आरंग में चोरों ने एक शराब दूकान को निशाना बनाया है। चोरों ने दूकान में रखे 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गए है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। घटना मगंलवार की देर रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच की है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 1 से 3 बजे के बीच चोरों ने शराब दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शराब दुकान के कुंडी को तोड़कर 2 लाख 95 हजार की नगदी पर हाथ सफाया किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने सीसीटीवी का डीबीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं। घटना के वक़्त चौकीदार छत पर सो रहे थे। फिलहाल आरंग पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES