//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//


नगर परिषद सटई द्वारा दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूह का प्रशिक्षण हुआ संपन्न


न्यूज़ सटई
 आज नगर पालिका परिषद सटई द्वारा शासन के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी जगदीश मिश्रा के सानिध्य में और बीएम शुक्ला के मार्गदर्शन में दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूहों का पूरक पोषण आहार एवं समूहों के ए एल एफ कौशल संवर्धन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया
जिसमें समस्त समूह की महिलाएं सदस्य उपस्थित रहे साथ ही एनयूएलएम योजना के सिटी मैनेजर सी पी गुप्ता द्वारा महिलाओं को योजना के लाभों से अवगत कराया और जानकारी दी 
तत्पश्चात भारतीय स्टेट बैंक के लीड बैंक से हरिश्चंद्र नापित द्वारा बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समस्त स्टाफ और समूहों के सदस्यों को जानकारी प्रदान की
उसके बाद दर्शना महिला कल्याण समिति से आए लखन विश्वकर्मा द्वारा जिला महिला सशक्तिकरण के सौजन्य से चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला और चाइल्ड उत्पीड़न के प्रति जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया

वही सीएमओ जगदीश मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
वही इस कार्यक्रम में आई हुई स्व सहायता समूह की महिलाओं ने नगर पालिका सीएमओ जगदीश मिश्रा की जमकर सराहना की

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES