//रिपोर्ट सतीश कुमार रजक//
जगत गुरु आदि संक्राचार्य जी की जयंती पर हुवा व्याख्यान कार्यक्रम
जन अभियान परिषद द्वारा छतरपुर जिले के बकस्वाहा ब्लॉक में संक्राचार्य जयंती पर समारोह आयोजित कर व्याख्यान माला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात संक्राचार्य जी का पूजन करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश बिल्थरे उपस्थित रहे। एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजशेवी महेंद्र जैन साथी, डॉ.जीवन जैन, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविंद तिवारी, चंद्रकांत यादव, शिक्षक देवेंद्र विल्थरे, गनेश प्रजापति, कपिल देव तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राजगोपाल सोनी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन इंजी. देवकी नंदन गंधर्व ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जन अभियान परिषद के जिला संयोजक आशीष ताम्रकार सहित वक्ताओं द्वारा संक्राचार्य जी के संबंध में व्याख्यान दिए
एवं उनके द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के मेंटर्स पुरषोत्तम रजक, कमल किशोर बिल्थरे, निरंजन विल्थरे,अनिल बिल्थरे के साथ ब्रजेश तिवारी,सुरेंद्र लोधी,भूपेंद्र सिंह पायक सहित ग्राम प्रस्फुटन समिति के लोग एवं संस्कार कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर के छात्र उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें