छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

धमतरी। जिले में सुबह हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वाले एक हे परिवार के सदस्य है। मृतक में मासी, बेटा और भतीजी की मौत हुई है। घटना देर शाम मेचका क्षेत्र के नाला के पास की है। हादसा पिकअप वाहन और बाइक के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई वहीं बाइक सवार तीन लोग दूर जा गिरे। इस घटना में राधाबाई मरकाम और राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं नेहा ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले घोटियावाही के राधाबाई मरकाम, नेहा मरकाम और राजेश बाइक में सवार होकर छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद जिले के शोभा जा रहे थे। इसी दौरान अरसीकन्हार नाला के पास मैनपुर के तरफ से आ रहे पिकअप वाहन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से बाइक में आग लग गई। वहीं बाइक सवार तीन लोग दूर जा गिरे। इस घटना में राधाबाई मरकाम और राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं नेहा ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक घायल नेहा मरकाम को इलाज के लिए नगरी अस्पताल भेजा गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक परिवार के तीन लोगों की मौत से घोटियावाही में मातम पसर गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES