रायपुर। मोदी सरकार ने किसानों की खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी होगी।
वहीं धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा। अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रु मिलने लगे। किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
एक टिप्पणी भेजें