//संवाददाता मनीष लोधी//
ब्रेकिंग न्यूज़/छतरपुर--
5 वर्षीय बच्चे को निकालने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने अपने निजी संसाधनों को पहुंचाया,दो LNT मशीन, दो डम्पर पहुंचाई
27 फिट पर फंसे बच्चे को निकालने प्रशासन की टीम सहित जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद, करीब 2 बजे बोरवेल में गिरा था बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी तेज बारिश में भी डटा प्रशासन, अभी करीब 20 फिट गेहराई तक खुदाई हो चुकी है,
बोरवेल में बच्चे को दिया जा रहा है ऑक्सीजन, मौके पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह,NDRF टीम, छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर, छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित पुलिस बल और ग्रामीण उपस्थित।।
बुंदेली दर्शन न्यूज़
मनीष लोधी-7898767543
एक टिप्पणी भेजें