रायगढ़। एटीएम मशीन से छेड़खानी कर पैसे निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी उत्तर प्रदेश का है। आरोपी के कब्जे से 28 ATM, 2 आधार कार्ड, पैन कार्ड जब्त किया गया है। पहचान छिपाने के लिए दूसरों का आधार कार्ड देकर होटल में रुकता था। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 जून को ATM की देखरेख करने वाली TSI कम्पनी के त्रिलोचन साव, डी0ई0, पुलिस चौकी खरसिया आकर सूचना दी कि दिनांक 24 मई 2022 को जवाहर कालोनी, अर्चना टाकिज, आशीष लाज और भदरी चौंक में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेड़खानी कर एटीएम शटर टैम्पिरिंग कर रूपये निकाला किया गया है। अज्ञात आरोपी पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सीसीटीवी कैमरे का फूटेज निकाल कर चेक किया गया जिसमें अलग-अलग समय पर बार-बार एक व्यक्ति एटीएम टैम्पिरिंग करते दिख रहा है। जिसकी पहचान होटल, लॉज चेकिंग दौरान पकड़े गये संदिग्ध अनुराग यादव के रूप में हुई। आरोपी की सघन पतासाजी कर रेल्वे स्टेशन खरसिया से पुलिस हिरासत में लेकर चौकी लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी अनुराग यादव बताया कि वह सीएससी सेन्टर में काम करता है जहां काम करते हुए उसने एटीएम, आनलाईन टांजेक्सनस, बैंकिंग कार्य की बारीकियों को सीखा। खरसिया में उसने 89,000 रूपये निकालना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से 11 बैंक खाता लिंक युक्त फोन-पे इंस्टाल मोबाईल वन पल्स, एक सैमसंग मोबाईल, 28 एटीएम कार्ड, 2 अन्य लोगों के आधार कार्ड, जप्त किया गया है। आरोपी को आज धोखाधड़ी के अपराध में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें