//मनीष लोधी मडदेवरा//

श्री बिहारी जी मंदिर में 21 किलो का कलर्स चढाया गया

श्री बिहारी जी मंदिर का कार्य दो-तीन साल से चल रहा था जिसमें अभी चार-पांच महीने पहले कार्य पूर्ण हुआ ओर आज 15/07/2022 को मडदेवरा गांव के श्री बिहारी जी मंदिर में बहुत धूमधाम से कलर्स चढ़ाया गया 
बक्सवाहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मडदेवरा गांव के श्री बिहारी जी मंदिर मैं  21 किलो का कलर्स बड़ी धूमधाम एव गाजे बाजो के साथ मंदिर पर चढ़ाया गया  इसमें गांव  के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे 
एवं पूर्व सरपंच पंडित  राजेंद्र लुहरया ने 31000 हजार की राशि की बोली ली एवं पुजारी श्री रमाकांत पटेरिया जी नाथूराम अवस्थी जी एवं गांव के समस्त लोग एवं महिलाएं भी उपस्थित रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES