//मडदेवरा से मनीष लोधी की रिपोर्ट//

मडदेवरा गांव के नये सरपंच रधीर सिह ठाकुर ने मंदिरों पर झंडे चढ़ाकर भगवान का लिया आशीर्वाद

//मडदेवरा//
बक्सवाहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडदेवरा के नये सरपंच रधीर सिंह ठाकुर  ने अपनी जीत की खुशी में भूलेश्वरी माता मंदिर श्री बिहारी जी मंदिर पंनया सरकार मंदिर जैन मंदिर पर झंडे चढ़ाकर भगवान का आशीर्वाद लिया

एवं बड़ी धूमधाम से रैली निकालकर गांव के लोगों का आशीर्वाद भी लिया जिसमें गांव की सभी लोग साथ में उपस्थित रहे एवं गांव के लोगों ने मडदेवरा पंचायत के सरपंच बनने पर आशीर्वाद दिया और माला पहनाई जिसमें पूरा गांव खुशी में देखा तथा रधीर सिंह ठाकुर ने मडदेवरा पंचायत के लोगों को धन्यवाद किया

एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि 5 साल तक आप सब की सेवा करेंगे और एक बहुत अच्छा संदेश दिया जिसमें रधीर सिंह ठाकुर ने बोला कि गांव के सभी लोग एक साथ मिलकर रहें  

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES