छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया / रायगढ़। राज्य स्तरीय खेलकूद के लिए चयन प्रतियोगिता गुरुवार को महाविद्यालय ग्राउंड में संपन्न हुई। इसमें चयनित प्रतिभागी शनिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे।विकासखंड स्तर पर कबड्डी के अलावा कुछ अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें शा.उ.मा.वि. फरकानरा, तिऊर, तुरेकेला और स्वामी आत्मानंद स्कूल खरसिया के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सर्वाधिक 26 छात्र-छात्राओं का चयन फरकानरा से हुआ तथा 5 विद्यार्थी तुरेकेला से और 5 तिऊर से एवं 4 स्वामी आत्मानंद स्कूल से चयनित हुए। यह विद्यार्थी जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगे।विकास खंड स्तरीय चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीटीआई संजीव पांडेय, चिन्तामणी चक्रधारी, कुलदीप, श्रीमती संतोषी एवं फरकानारा शिक्षक कोसले ने अहम भूमिका निभाई। सभी चयनित छात्र-छात्राओं को विकास खंड शिक्षाधिकारी एलएन पटेल विकासखंड खेल नोडल अधिकारी रामगोपाल पटेल तथा बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES