लोक शिक्षण संचालनालय, गौतम नगर भोपाल के माध्यम से बाल रंग समारोह
रिपोर्ट - ब्रजेश सेन

वर्ष 2022 हेतु शालाओं में वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में विद्यालयीन छात्र छात्राओं में निहित सृजनात्मकता को नए आयाम उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को विकसित किए जाने के दृष्टिकोण से एवं विद्यार्थियों को देश की विभिन्न लोक संस्कृतियों से परिचित एवं लोक विद्या को समझने का अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से राज्य, राष्ट्रीय स्तर से बाल रंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। राज्य स्तरीय बाल रंग में सहभागिता हेतु शाला, विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तर पर साहित्यिक, सांस्कृतिक, योग मदरसा, विज्ञान, संस्कृत एवं निशक्त बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। जिला, संभाग स्तर से राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। इसके अंतर्गत संस्था के प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति के मार्ग निर्देशन में विकास खंड स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा की 8 छात्राओं का चयन हुआ जो जिला स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगी। इस विकासखंड स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में केवल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा की छात्राएं ही उपस्थित हुई । जिससे सभी उपस्थित छात्राओं का चयन जिला स्तर के लिए हुआ। इन प्रतियोगिताओं में साहित्यिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत निबंध, स्वरचित काव्य पाठ, पाठ्य पुस्तकों पर आधारित कविता पाठ, वाद विवाद में कु अनामिका शुक्ला का चयन हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, लोक नृत्य में रिशिता निगम एवं वादन में कु कविता विश्वकर्मा का चयन हुआ। तात्कालिक भाषण एवं प्रश्न मंच में कु आरुषि जैन का चयन हुआ। सुलेख एवं लिपि लेखन में कु कुमकुम सूत्रकार का चयन हुआ तो संस्कृत गीत में सृष्टिका मिश्रा एवं सुहानी सिंह घोसी का चयन हुआ। शाला से विकासखंड स्तर और विकासखंड स्तर से, जिला स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं के साथ मेहनत कराने में संस्था के सांस्कृतिक प्रभारी श्री मनोज जैन एवं श्री राजेश कुमार सेन की अहम भूमिका रही। इनका कहना है कि विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए छात्राओं को राष्ट्र स्तर तक ले जानें का पूरा प्रयास ही नहीं अपितु पूरी मेहनत की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES