राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत
जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक दीपेश नायक,कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेन्द्र मिश्रा, के आदेशानुसार उमंग स्वास्थ्य क्लीनिक परामर्श दाता ब्रजेश यादव एवं प्रशिक्षक अमित प्रजापति लाली यादव लक्ष्मी नारायण यादव राजेश्वरी दुवे एवं साथिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकस्वाहा ब्लाक के स्कूलों मे बृजेश यादव परामर्श दाता ने भ्रमण कर आरकेएसके कार्यक्रम पर चर्चा की एवं ग्रामों मे साथिया द्वारा नारे लेखन एवं स्कूलों में किशोर किशोरियो को एलबेन्डाजोल गोली का सेवन करने के लिए प्रेरित किया आरकेएसके कार्यक्रम के साथिया किशोरों में होने वाले शारीरिक भावनात्मकता मानसिक बदलावो पोषण स्वास्थ्य वाल विवाह रोकने नशीले पदार्थों के दुष्परिणामो के वारे मे अपनी ब्रिगेड टीम के साथ चर्चा करतें है कोई जिज्ञासा हो तो प्रशिक्षकों एवं उमंग (किशोर किशोरी) क्लीनिक पर भी जाते है उमंग स्वास्थ्य केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 14425 एवं चाइल्ड लाईन टोल फ्री नम्बर 1098 के वारे मे भी जानकारी दी गई । इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी में भ्रमण किया गया और एलबेन्डाजोल गोली का सेवन करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान प्राचार्य पूरन सिंह लोधी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें