छत्तीसगढ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
-----------------------------------------------• मां चंद्रहासिनी का गृहमंत्री सपरिवार दर्शन कर रायपुर लौटते वक्त सारंगढ़ में रुके

• विधायक जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू के अगुवाई में कांग्रेसियों ने किया स्वागत

• गृह मंत्री ने अनिका विनोद भारद्वाज सभापति को दिया आशीर्वाद

• अनिका भारद्वाज पुरुषोत्तम साहू के फ्लैक्स से पटा सारंगढ़ नगर

• जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने जर्जर सड़कों, बरमकेला में विश्राम गृह मरम्मत, खेल भाटा स्टेडियम और ऑडिटोरियम बनाए जाने की रखी मांग

• गृहमंत्री ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से बंद कमरे में की मंत्रणा

सारंगढ़। सारंगढ़ में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू लोक निर्माण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आगमन हुआ, जिनका विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसियों के अगुवाई में स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर ढोल बाजे के साथ माल्यार्पण कर आत्मीय अभिवादन किया।
गौरतलब हो कि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सपरिवार चंद्रपुर मां चंद्रहासिनी देवी के दर्शन के लिए आए थे, मां चंद्रहासिनी के दर्शन करने जैसे ही गृह मंत्री पहुंचे वहां विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत उनके साथ पुरुषोत्तम साहू अनिका विनोद भारद्वाज भी साथ रहे। सारंगढ़ आगमन पर गृह मंत्री जी का जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी के साथ लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आदित्य ग्रोवर, एसडीओपी द्वय प्रभात पटेल, तिवारी जी, समस्त थाना प्रभारी ने स्वागत किया उक्त दरमियान विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा और उनसे मुलाकात की।

विश्रामगृह पहुंचते ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर ढोल बाजे के साथ माल्यार्पण कर अभिवादन किया श्री साहू जी गृह मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। विधायक उत्तरी जांगड़े एवं उनके साथ जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, संजय दुबे, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक, पवन अग्रवाल, विष्णु चंद्रा राकेश पटेल ने सारंगढ़ नगर से नगर सीमा तक के सड़कों के मरम्मत व सुधार कीये जाने की बात रखी, जिस पर गृह मंत्री जी ने विधायक जी को आश्वासित किया।

जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने नए ऑडिटोरियम भवन बरमकेला के विश्राम गृह के मरम्मत खेलभाटा स्टेडियम बनाए जाने की मांग रखी। पार्षद प्रतिनिधि और जनभागीदारी के सदस्य कमल कांत यादव ने गृह मंत्री जी को खनिज न्यास मद की राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसे तत्काल गृह मंत्री ने जिला कलेक्टर को अवगत कराकर निराकरण की बात कही।

उक्त अवसर पर रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका, श्रीमती सुनीता चंद्रा कोसिर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती मंजूलता आनंद सेवादल महिला प्रदेश संयोजक, सरिता गोपाल पार्षद, श्रीमति राकेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जयसवाल, रविंद्र नंदे जिला महामंत्री, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, मुकेश यादव, मितेंद्र यादव, धीरज बहिदार एल्डरमैन, राकेश तिवारी, जीतू गुप्ता विधायक प्रतिनिधि कृषि विभाग, दिनेश अग्रवाल, शुभम बाजपाई पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि गण महेंद्र थवाईत, किशोर निराला, शंकर चंद्रा, कमल कांत यादव, विकास मालाकार, चिंटू स्वर्णकार, मुकेश साहू, युवा कांग्रेस नेता सतीश श्रीवास रामसिंह ठाकुर, कुशल साहू अभिषेक शर्मा, जितेंद्र पुराइन, हेमन्त चन्द्रा, धनेंद्र साहू, योगेश सोनवानी, सागर दीवान, नावेद खान बोतु, हारून खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अभिषेक गोपाल, सिद्धांत यादव गोलू, बिलाल खान, विशाल आनंद, राहुल मैत्री, रुपेंद्र दास, आशीष नंदे, आता यादव महाजन जी, मीडिया से अरुण निषाद, राहुल मिलन दास महंत आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। उक्त अवसर पर विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री डनसेना एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

गृह मंत्री व उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू व जेल सम दर्शक राकेश पटेल ने किया भोजन

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी और उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू जी व राकेश पटेल जेल समदर्शक ने सपरिवार भोजन किया।

गृह मंत्री ने साहू धर्मशाला का किया निरीक्षण

पीडब्ल्यूडी एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ विश्राम गृह से नवनिर्मित साहू धर्मशाला पहुंच बाहर से ही धर्मशाला को देखा, विशालकाय साहू धर्मशाला को देख उसकी तारीफ की। गौरतलब हो कि उक्त साहू धर्मशाला का प्रकरण अभी न्यायालय में लंबित है। उक्त अवसर पर साहू समाज के वरिष्ठ पुरुषोत्तम साहू बरतराम साहू, राम गोपाल साहू, अनिल साहू, के के साहू, देव साहू, कुशल साहू, भारतभूषण साहू, राजेंद्र साहू मुकेश साहू, धनेंद्र साहू, अरविंद प्रकाश साहू एवं समाज के कई पदाधिकारी भी साथ रहे।

जिला कलेक्टर एवं एसपी से गृह मंत्री ने की चर्चा

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कमरे में अलग से जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी से चर्चा की। चर्चा दरमियान सारंगढ़ के मनीष कुवर डीएसपी, युवा पुलिस अधिकारी प्रभात पटेल एसडीओपी सारंगढ, तिवारी जी एसडीओपी बिलाईगढ़, सारंगढ थाना प्रभारी विजय चौधरी, राजेश साहू भटगांव थाना प्रभारी, प्रभारी लक्ष्मण से मुलाकात की कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ कोसीर कनकबीरा थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

भारद्वाज दम्पत्ति को गृह मंत्री ने दिया आशीर्वाद

विश्राम गृह में रायपुर रवानगी के पूर्व जाते-जाते जिला पंचायत क्षेत्र के सभापति श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी से आशीर्वाद लिया और मुस्कुराते हुए उन्होंने भारद्वाज दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES