छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जांजगीर-चांपा 01 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सुबह 11 बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर का औचक निरीक्षण किया तथा स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में चल रहे चेकर टाईल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुवे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति जांच करते हुए लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, स्टाफ कक्ष सहित सभी कक्षाओं का अवलोकन किया तथा स्कूल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल निर्मित करने कहा। उन्होंने सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के सुविधाजनक ढंग से बैठने के लिए टेबल, कुर्सी सहित पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां भी कराए जाने कहा है। उन्होंने छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों को नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES