ब्यूरो रिपोर्ट पवन शर्मा
सागर मकरोनिया नगर के गायत्री नगर में सगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है कथा के चौथे दिन कथावाचक आचार्य अजय कृष्ण रसिक जी महराज ने भगवान के अवतारों की कथा सुनाई
अपनी कथा में उन्होंने कार्तिक मास की महत्ता बताते हुए भगवान कृष्ण के मुख्य अवतार का वर्णन किया 
आचार्य श्री ने बताया कि जब पापी कंस के अत्याचार से साधु संत और देवता त्रस्त हो गए तो उन्होंने भगवान से अवतार लेने की विनती की और स्तुति की जिसके बाद भगवान नारायण ने वासुदेव देवकी के यहां जन्म लेकर पापी कंस का वध किया महराज श्री ने अपनी कथा में कई मार्मिक प्रसंग सुनाए आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर उपस्थित महिला श्रोताओ ने बधाई गीत गाएं और जमकर नृत्य किया कथा में नारायवली विधायक प्रदीप लारिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार पार्षद श्रीमती सरोज दिनेश दक्ष श्रीमती सुधा शर्मा सरला पांडे रचना ठाकुर शांति सेन दीक्षित जी करण ठाकुर मधु शर्मा निकिता शर्मा वरिष्ठ पार्षद बलवंत ठाकुर विवेक सक्सेना नरेंद्र ठाकुर पूर्व पार्षद राजा रिछारिया बाबू लाल रोहित नरेंद्र रोहित पिंटू ठाकुर घनश्याम दीक्षित आज के यजमान सुरेंद्र लक्ष्मी मौर्य कथा में बड़ी संख्या में गायत्री नगर में श्रद्धालु उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES