इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज एंकर को लॉन्च किया है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें संस्करण में AI एंकर सना लॉन्च हुई।
इसे लॉन्च करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज इस यादगार मौके पर मैं आपको एक नए भविष्य से रूबरू कराने जा रही हूं। यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है, जो बहुत होनहार, दिलकश, एजलेस, कभी ना थकने वाली और कई भाषाएं बोलने वाली एंकर है।
वीडियो देखें👇👇👇
उन्होंने कहा कि मैंने इस AI तकनीक से जो एक चीज सीखी है, वह है इंसानों और AI के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, कम से कम अभी तक तो नहीं, लेकिन इंसान और AI का यह गठजोड़ यकीनन एक जादू करेगा। भविष्य सुनहरा है।
इस कॉनक्लेव के दौरान AI एंकर सना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मिलकर एंकर सना ने कहा कि मेरी ऑन दी जॉब लर्निंग शुरू हो गई है। 2024 तक मैं देश की सबसे अच्छी जर्नलिस्ट होने की कोशिश करूंगी। सना ने जल्द ही उनके साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई।
एक टिप्पणी भेजें