ट्रेन की चपेट में आने से युवक और वृद्ध की मौत
दमोह- रेलवे स्टेशन के समीप पथरिया फाटक ब्रिज के पास रविवार दोपहर गैसाबाद निवासी संदीप नगरिया पिता स्व. जमुना प्रसाद उम्र 28 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी लगते ही मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस पहुंची और युवक की शिनाख्त की. जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई एस.के. शर्मा सहित पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को सूचित कर पंचनामा कार्रवाई कर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया गया है, सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनु के समीप गेट नंबर 68 पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई. मृतक झुतरे पिता मोहन पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी आनु (हनुमंता हार) थाना हिंडोरिया की मौत हो जाने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी, आरपीएफ से एएसआई एस.के. मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र सहित पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवाया.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES