//संवाददाता मनीष लोधी बॉबी अली//

भगवाँ  - चोरी की नियत से घर मे घुसे 5 अज्ञात नकाब पोशों ने रॉड व कट्टे से किया पति पत्नी पर हमला ।। बड़ामलहरा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर में चोरी की नियत से घर मे घुसे  5 अज्ञात नकाबपोश धारियों ने घर के अंदर घुस कर पति पत्नी पर लोहे की रॉड व कट्टे से हमला कर घायल कर दिया । घायल के मुताबिक राजा पुर निवासी रामदयाल अहिरवार 40 साल अपनी 38 वर्षीय पत्नी कासी बाई अहिरवार सहित घर के अंदर बरामदे में सोया हुआ था । तभी रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच 5 अज्ञात आरोपी मुंह पर नकाब लगाए हुए लोहे की रॉड डंडे व कट्टे से लेस घर की दीवाल फांद कर घर मे दाखिल हुए और उसे जगाकर उससे पैसे व जेवर की मांग की जब उसने मना किया तो लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया जब उसने व उसकी पत्नी कासी बाई ने हमले के प्रतिउत्तर में उनपर पास में रखी सब्जी की टोकनी व पानी के मटके से हमला किया तो बदमाशो ने उसके ऊपर तीन राउंड कट्टे से फायर किए जिससे एक गोली उसकी जांघ में धंस गयी दो गोली उसके अगल बगल से निकली
 जिसके छर्रे उसकी पत्नी व दीवाल में लगे । वारदात करने के बाद सभी आरोपी दरवाजे खोल कर भाग गए ।भागते वक्त वह मुहल्ले में रामसहाय यादव के दरवाजे पर भी फायर करते गए । जिसकी गोली उसके दरवाजे में फंस गई । घायल को पुलिस 100 डॉयल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा भेजा गया ।जहाँ डॉक्टर के पी बमोरिया ने दोनो पति पत्नी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । इस दौरान जानकारी लगते ही तहसीलदार आलोक जेन ने घायल के कलमबंद कथन भी लिए । घटना की जानकारी लगते ही एस डी ओ पी शशांक जेन थाना प्रभारी के के खनेजा ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच व आरोपियो की धरपकड़ में जुट गए है ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES