: रतलाम किसान व व्यापारी को अवैध वसूली के लिए धमकाकर अपना दबदबा बनाने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों आरोपित 26 वर्षीय दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा, 32 वर्षीय लखन भाई पुत्र रमेश भाई निवासी कीर्ति विहार कालोनी सैलाना व 30 वर्षीय विशाल पुत्र मोहनलाल त्रिवेदी निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का सैलाना नगर की सड़कों पर जुलूस निकाला तो रतलाम के मचौराहों पर उन्हें देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपित कान पकड़ कर नीचे मुंह करके चल रहे थे।
रतलाम पुलिस के अनुसार आरोपित दिनेश गुर्जर उर्फ गजनी गुर्जर ने दो बार फोन कर धमकाते हुवे पूर्व सरपंच प्रतिनिधि व किसान फरियादी बद्रीलाल पुत्र कन्हैयालाल पाटीदार निवासी ग्राम बोदिना से दो लाख रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। बद्रीलाल की रिपोर्ट पर 12 मई को सैलाना पुलिस ने दिनेश गुर्जर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
इसी प्रकार दिनेश गुर्जर ने फोन लगाकर व्यापारी राजेन्द्र कुमार पुत्र मांगीलाल चंडालिया निवासी सैलाना को भी धमकाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके बाद उसके साथी उनकी दुकान पर भी पहुंचकर धमकाने लगे थे डरकर राजेन्द्र ने डेढ़ लाख रोये दे दिए थे। राजेन्द्र की रिपोर्ट पर दिनेश व उसके साथियों पर प्रकरण दर्ज किया था।
दबिश देकर किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित ग्राम कोठडा में है। तभी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व सैलाना एसडीओपी ईडला मौर्य के निर्देशन में थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में पुलिस दल ने वहां दबिश दी तथा तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद तीनों आरोपितों को पैदल सैलाना नगर में घुमाते हुए थाने ले जाया गया थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार आरोपित दिनेश गुर्जर और लखन के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है तथा दोनों को भेरूगढ़ जेल भेजा गया। दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास, अवैध वसूली सहीत सात व लखन धभाई के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहीत 11 प्रकरण दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें