ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी

बड़ा मलहरा
विधानसभा चुनाव करीब आते ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने की टिकट की दावेदारी

बड़ामलहरा विधान सभा की जनता अब स्थानीय विधायक की मांग कर रही हैं, क्योंकि बाहरी प्रत्याशी बड़ामलहरा का विकास करने में असफल रहे हैं। राजनीति के चक्कर में बड़ामलहरा का विकास आजादी के समय से अधूरा पड़ा है। बाहरी प्रत्याशी बड़ामलहरा की सीट से चुनाव जीत कर क्षेत्र का विकास नहीं करवाता है, वह अपना विकास करता हैं । जब तक स्थानीय विधायक नहीं बनेगा विकास संभव नहीं है।
 उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति अपने घर को बनाने के लिए सामान लाता है तो अपने घर में लगायेगा, दूसरे के घर में नहीं । इसी प्रकार स्थानीय विधायक अपने क्षेत्र में कार्य करेगा दूसरे के क्षेत्र में नहीं इसके कई उदाहरण है जैसे रहली विधान सभा, छिंदवाड़ा विधान सभा जैसे अनेक विकसित विधान सभा है।
परन्तु बड़ामलहरा विधान सभा का ऐसा दुर्भाग्य रहा है कि स्थानीय विधायक नहीं बना पा रही जनता. वही देखा जाए बड़ा मलहरा विधानसभा में बीजेपी विधायक प्रदुम सिंह लोधी विधायक हैं लेकिन जनता का कहना है कि  सात से आठ विधायक रही बीजेपी के मगर विकास 20-30 प्रतिशत भी नहीं हुआ, जिसके कारण बड़ा मलहरा विधानसभा की जनता ने बाहरी प्रत्याशी को नहीं चुनना चाहती सभी क्षेत्रों कि लोगों का कहना है कि केवल स्थानीय ही प्रत्याशी होना चाहिए 
इस बार 2023 में बड़ामलहरा विधान की जनता को एक साथ मिलकर एक नया इतिहास बनाना होगा, तभी विकास संभव होगा ।
बड़ामलहरा विधान को पढा लिखा, मेहनती, दिन रात सेवा में तत्पर, सुख-दुख में साथ रहे, उच्च स्तरीय विकास सोच रखने वाला स्थानीय विधायक चाहिए। 

ऐसा लगता है जैसे बड़ामलहरा विधान सभा आज भी राजा महाराजा के शासन प्रशासन से दबी हुई है, 1947 के बाद देश आजाद हो गया है लेकिन हम राजा महाराजा के शासन प्रशासन के गुलाम बने हुए है। अब जनता को सोचना है गुलामी चाहिए या आजादी।

क्या 2023 में बड़ामलहरा विधान सभा को स्थानीय विधायक मिल पाएगा ??

 जिसमें बड़ा मलहरा विधानसभा का विकास करने के लिए क्षेत्रीय लोग अपनी टिकट की दावेदारी करती हुई कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले डॉक्टर गिरबल सिंह लोधी, गगन यादव, रक्षपाल यादव, टिकट की दावेदारी पर हैं
 अगर कांग्रेस पार्टी डॉ गिरबल सिंह लोधी को टिकट देती है तो रिकॉर्ड मतों से जीत होगी क्योकि वह स्थानीय प्रत्याशी होने के साथ-साथ पढ़े लिखे, क्षेत्रीय हित और ईमानदार है

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES